विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2012

मोदी सरकार को गुजरात दंगे रोकने में नाकामी पर हाईकोर्ट की लताड़

मोदी सरकार को गुजरात दंगे रोकने में नाकामी पर हाईकोर्ट की लताड़
अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद राज्य में भड़के दंगों के दौरान कार्रवाई नहीं करने और लापरवाही बरतने के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार और पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट ने राज्य सरकार को दंगों में क्षतिग्रस्त हुए 500 से अधिक धार्मिक स्थलों को मुआवजा देने का भी आदेश दिया।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भास्कर भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की खंडपीठ ने इस्लामिक रिलीफ कमेटी ऑफ गुजरात (आईआरसीजी) की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि दंगों को रोकने के लिए राज्य सरकार और पुलिस की ओर से कमी, कार्रवाई नहीं होने और लापरवाही के नतीजतन प्रदेश में व्यापक स्तर पर धार्मिक स्थानों को नुकसान पहुंचा। अदालत ने कहा कि इन स्थानों की मरम्मत और मुआवजे की जिम्मेदारी सरकार की है।

अदालत ने कहा कि जब सरकार ने मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा अदा किया तो उसे धार्मिक स्थलों को भी क्षतिपूर्ति देनी चाहिए। अदालत ने यह आदेश भी दिया कि प्रदेश के 26 जिलों के न्यायाधीश अपने संबंधित जिलों में धार्मिक स्थानों के लिए मुआवजे के आवेदनों को प्राप्त कर उन पर फैसला लेंगे, तथा छह महीने के भीतर अपने फैसले हाईकोर्ट को बताएंगे।

वर्ष 2003 में आईआरसीजी की याचिका में मांग की गई थी कि दंगों के दौरान धार्मिक स्थलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को मुआवजा अदा करने का निर्देश इस आधार पर दिया जाए कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इसकी सिफारिश की थी और राज्य सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर सुझाव को स्वीकार किया था।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात दंगा, नरेंद्र मोदी, गुजरात हाईकोर्ट, Gujarat Riots, Narendra Modi, Gujarat High Court, Post Godhra Riots, गोधरा कांड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com