विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2017

वडोदरा में श्रमिकों को 10 रुपये में मिलेगी दाल, सब्जी और रोटी

इस योजना के तहत शहर के 12 निर्माणाधीन स्थलों पर लगभग 3,000 मजदूरों और साइट पर मौजूद उनके परिवारों को डिब्बाबंद दाल, सब्जी और रोटी मुहैया करवाई जाएगी.

वडोदरा में श्रमिकों को 10 रुपये में मिलेगी दाल, सब्जी और रोटी
वडोदरा: गुजरात सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत 10 रुपये की रियायती दर पर श्रमिकों को डिब्बाबंद भोजन मुहैया करवाया जाएगा. राज्य के राजस्व और शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासामा ने वडोदरा में ‘श्रमिक अन्नपूर्णा योजना’ की शुरुआत की. ‘श्रमिक अन्नपूर्णा योजना’ के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

यह भी पढ़ें
एक ऐसा सुपर मार्केट, जहां मिलता है बचा हुआ खाना
GST के बाद मुंबई के एक होटल ने बदला रेट कार्ड, 10% सस्ता हुआ खाना

चुडासामा ने कहा, हालांकि आहार की कुल लागत 30 रुपये है, लेकिन सरकार प्रति पैकेट 20 रुपये की सब्सिडी देकर इसे 10 रुपये में मुहैया करवाएगी. वडोदरा निगमायुक्त विनोद राव ने बताया कि इस योजना के तहत शहर के 12 निर्माणाधीन स्थलों पर लगभग 3,000 मजदूरों और साइट पर मौजूद उनके परिवारों को डिब्बाबंद दाल, सब्जी और रोटी मुहैया करवाई जाएगी. राव ने कहा कि यह योजना जल्द ही और निर्माणाधीन स्थलों पर भी लागू की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: