
खेड़ा (गुजरात):
क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान बुधवार को खेड़ा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में मंच पर नजर आए। वड़ोदरा के रहने वाले इरफान पठान चोट की वजह से फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं।
गुजरात में 13 दिसंबर यानी गुरुवार को पहले चरण का और 17 दिसंबर को आखिरी दौर का मतदान है। चुनाव परिणामों की घोषणा 20 दिसंबर को की जाएगी, जिसमें एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। पहले चरण के चुनाव के लिए किए गए जोरदार प्रचार में तीनों मुख्य पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस और गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) ने मतदाताओं के रिझाने की पुरजोर कोशिश की।
अहमदाबाद के रानिप इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इस पर नजर बनाए हुए है। मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और चुनावी जीत की हैट्रिक पूरा करेगी। उन्होंने राज्य में मोदी के शासन की जमकर तारीफ की।
गुजरात में 13 दिसंबर यानी गुरुवार को पहले चरण का और 17 दिसंबर को आखिरी दौर का मतदान है। चुनाव परिणामों की घोषणा 20 दिसंबर को की जाएगी, जिसमें एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। पहले चरण के चुनाव के लिए किए गए जोरदार प्रचार में तीनों मुख्य पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस और गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) ने मतदाताओं के रिझाने की पुरजोर कोशिश की।
अहमदाबाद के रानिप इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इस पर नजर बनाए हुए है। मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और चुनावी जीत की हैट्रिक पूरा करेगी। उन्होंने राज्य में मोदी के शासन की जमकर तारीफ की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात चुनाव, नरेंद्र मोदी, Irfan Pathan, इरफान पठान, Gujarat Election 2012, गुजरात विधानसभा चुनाव 2012