विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2021

Gujarat: पाकिस्तान से चीन ले जाया जा रहा खतरनाक 'रेडियोएक्टिव पदार्थ' मुंद्रा पोर्ट से जब्त

विदेश कार्यालय ने बयान में कहा कि कराची परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अधिकारियों ने सूचित किया है कि ये ‘‘खाली कंटेनर’’ चीन को लौटाए जा रहे थे, जिनका उपयोग पहले चीन से कराची में के-2 और के-3 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता था.

Gujarat: पाकिस्तान से चीन ले जाया जा रहा खतरनाक 'रेडियोएक्टिव पदार्थ' मुंद्रा पोर्ट से जब्त
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर हुई कार्रवाई
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को कहा कि भारतीय अधिकारियों द्वारा गुजरात (Gujarat) के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) पर शंघाई जाने वाले मालवाहक जहाज पर जब्त किए गए कंटेनर ‘‘खाली'' थे, लेकिन पहले इनका इस्तेमाल चीन से कराची में के-2 और के-3 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता था. पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश कार्यालय ने मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) पर भारतीय अधिकारियों द्वारा कराची बंदरगाह से चीन के शंघाई तक एक मालवाहक जहाज पर ‘‘संभावित रेडियोधर्मी सामग्री को जब्त करने'' संबंधी खबरों के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में एक बयान जारी किया.

आईजीआई हवाई अड्डे पर 90 करोड़ की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

विदेश कार्यालय ने बयान में कहा कि कराची परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अधिकारियों ने सूचित किया है कि ये ‘‘खाली कंटेनर'' चीन को लौटाए जा रहे थे, जिनका उपयोग पहले चीन से कराची में के-2 और के-3 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता था. विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘कंटेनर ‘खाली' थे और दस्तावेजों में कार्गो को गैर-खतरनाक घोषित किया गया था.'' बयान में कहा गया है कि कराची में के-2 और के-3 परमाणु ऊर्जा संयंत्र और इन संयंत्रों में उपयोग किए जाने वाले ईंधन दोनों अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) सुरक्षा उपायों के तहत हैं. बयान में कहा गया है कि ‘संभावित रेडियोधर्मी सामग्री की जब्ती' की खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.

Unitech Case: ED ने अजय चंद्रा और संजय चंद्रा की 18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

अडाणी पोर्ट्स ने शुक्रवार को बताया था कि सीमा शुल्क और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की एक संयुक्त टीम ने खतरनाक माल की ढुलाई के संदेह को लेकर मुंद्रा बंदरगाह पर एक विदेशी पोत से कई कंटेनर जब्त किए है. ‘अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन' (एपीएसईजेड) के अनुसार जब्त किये गए कंटेनर पाकिस्तान के कराची से चीन के शंघाई रवाना किये थे और इन्हें मुद्रा बंदरगाह के लिए नहीं भेजा गया था. देश की सबसे बड़ी बंदरगाह परिचालक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि माल को गैर-खतरनाक श्रेणी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था जबकि जब्त किए गए कंटेनरों में खतरनाक श्रेणी 7 के निशान लगे हुए थे, जो रेडियोधर्मी पदार्थों की तरफ इशारा करते हैं.

एपीएसईजेड ने कहा था, ‘‘सीमा शुल्क और डीआरआई की एक संयुक्त टीम ने 18 नवंबर को मुंद्रा बंदरगाह पर एक विदेशी पोत से कई कंटेनर जब्त किये. यह कंटेनर बिना जानकारी दिए खतरनाक माल की ढुलाई के संदेह को लेकर जब्त किये गए.'' बयान में कहा गया था, ‘‘इन कंटेनरों को मुंद्रा बंदरगाह या देश के किसी अन्य बंदरगाह के लिए रवाना नहीं किया गया था. इन्हें कराची से चीन के शंघाई भेजा जा रहा था. सरकारी अधिकारियों ने जांच के लिए इन कंटेनरों को मुंद्रा बंदरगाह पर उतार दिया है.''

पाकिस्‍तानी नौसेना की गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे की मौत, एक अन्‍य भारतीय भी घायल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com