विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2021

गुजरात के डायमंड मर्चेंट ने भारतीय महिला हॉकी टीम को घर और कार देने का वादा किया

मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में डायमंड मर्चेंट ने कहा कि मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि एचके ग्रुप ने हमारी महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है. जो भी खिलाड़ी अपने सपनों का घर बनाना चाहती हैं, हम उन्हें 11 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेंगे.

गुजरात के डायमंड मर्चेंट ने भारतीय महिला हॉकी टीम को घर और कार देने का वादा किया
महिला हॉकी टीम को हीरा व्यापारी ने दिया तोहफा
नई दिल्ली:

गुजरात के अरबपति हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने वादा किया है कि उनकी कंपनी भारतीय महिला हॉकी टीम के उन सदस्यों को 11 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी, जो घर बनाना चाहते हैं. सावजी पहले भी अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि अगर टीम मेडल जीतकर आती है तो कंपनी हॉकी टीम की उन सदस्यों को 5 लाख रुपये की कार गिफ्ट करेगी, जिनके पास पहले से ही घर है.

भारत ने मंगलवार को महिला हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हालांकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना से  2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन और भारतीय महिला हॉकी टीम के बीच मुकाबला है.

मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में डायमंड मर्चेंट ने कहा कि मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि एचके ग्रुप ने हमारी महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है. जो भी खिलाड़ी अपने सपनों का घर बनाना चाहती हैं, हम उन्हें 11 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश की बेटियां टोक्यो 2020 में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं. ये हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का हमारा विनम्र प्रयास है. उनकी इस घोषणा के बाद कई अन्य लोग भी टीम को प्रेरित करने की मुहिम में शामिल हुए. ढोलकिया ने लिखा कि अमेरिका से मेरे भाई के दोस्त डॉ कमलेश दवे ने सभी विजेताओं को बधाई स्वरूप 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

सावजी ने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को खिलाड़ियों की मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. इससे न केवल हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि  आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन करने में भी मदद मिलेगी. मैं अपने देशवासियों से भी आगे आकर खिलाड़ियों के समर्थन करने के आग्रह करना चाहूंगा. हमें उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है ताकि वे हमारे देश का गौरव और बढ़ा सकें. जय हिंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com