विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

अहमदाबाद में COVID-19 के 334 'सुपर स्प्रेडर' का पता चला, जानें इसके मायने

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोनावायरस के 334 'सुपर स्प्रेडर' (बड़ी संख्या में दूसरे लोगों को संक्रमित करने वाले) का अब तक पता चला है.

अहमदाबाद में COVID-19 के 334 'सुपर स्प्रेडर' का पता चला, जानें इसके मायने
अहमदाबाद में COVID-19 के 334 'सुपर स्प्रेडर' का पता चला है. (फाइल फोटो)
अहमदाबाद :

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोनावायरस के 334 'सुपर स्प्रेडर' (बड़ी संख्या में दूसरे लोगों को संक्रमित करने वाले) का अब तक पता चला है. इसे देखते हुए 15 मई तक किराना एवं सब्जी की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. 'सुपर-स्प्रेडर' संक्रामक रोग वाहक हैं जो बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण का प्रसार कर सकते हैं. वे सब्जी विक्रेता अथवा किराना एवं दूध की दुकानों के मालिक हो सकते हैं, पेट्रोल पंप सहायक अथवा कूड़ा एकत्र करने वाले हो सकते हैं. ऐसे लोग अपने काम के चलते जोखिम के वाहक होते हैं, जिससे वह खुद संक्रमित होते हैं और दूसरों को भी संक्रमित करते हैं.

गुजरात में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात हजार 794 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 472 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इनमें से अकेले अहमदाबाद में 5540 मामले सामने आए हैं और 363 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक अधिकारी ने बताया कि उनका मानना है कि शहर में करीब 14000 ऐसे लोग हैं जिनसे संक्रमण का अधिक जोखिम है और अगले तीन दिन में उन सबकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार का अभियान शहर के उप नगरीय इलाके एवं देहात क्षेत्र में भी चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम ने सक्रिय निगरानी के तहत ऐसे लोगों का पता लगाने का काम 20 अप्रैल से शुरू कर दिया था और अबतक 3817 नमूने एकत्र किए हैं, जिनमें से 334 में कोरानावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि वेजालपुर इलाके में एक किराना व्यवसायी के शनिवार को संक्रमित होने के बाद पिछले 15 दिन में उस दुकान से खरीदारी करने वाले लोगों से अपने घर में पृथक—वास में रहने के लिये कहा गया है.

अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके ढोलका शहर में एक तरबूज विक्रेता में कोरानावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और उसकी पहचान सुपर स्प्रेडर के रूप में की गई है. जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू ने बताया कि उसके संपर्क में आने वाले 96 लोगों को पृथक—वास में भेज दिया गया है. इनमें परिवार के सदस्य, साथ काम करने वाले और दूसरे विक्रेता शामिल हैं. इनमें से 12 लेागों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि दूध एवं दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सात मई से एक हफ्ते के लिए शहर में सभी दुकानों को बंद करने का आदेश निगम की ओर से जारी किये जाने के बाद करीब दो हजार संदिग्ध लोगों की पिछले दो दिन में स्क्रीनिंग की गई है. अधिकारी ने बताया, 'सभी संदिग्धों की बुधवार तक जांच कर ली जायेगी.' उस वक्त तक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा! यूट्यूब देखकर किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, मौत
अहमदाबाद में COVID-19 के 334 'सुपर स्प्रेडर' का पता चला, जानें इसके मायने
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Next Article
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com