विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2021

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को चुनाव रैली में मंच पर चक्कर आया

भाजपा नेता भरत डांगर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को जनसभा को संबोधित करने के दौरान चक्कर आ गया. जब वह गिर रहे थे तब उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.’’

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को चुनाव रैली में मंच पर चक्कर आया
वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे
वड़ोदरा:

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) को रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में आगामी निकाय चुनाव (Vadodara Municipal Corporation elections) के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर चक्कर आ गया. यह जानकारी भाजपा नेताओं ने दी. रूपाणी को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया. बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे. यह रूपाणी की वड़ोदरा में दिन के दौरान तीसरी राजनीतिक रैली थी. भाजपा नेता भरत डांगर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को जनसभा को संबोधित करने के दौरान चक्कर आ गया. जब वह गिर रहे थे तब उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.''

उन्होंने कहा कि रूपाणी को अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया जाएगा. डांगर ने कहा, ‘‘रूपाणी का स्वास्थ्य पिछले दो दिन से ठीक नहीं था, लेकिन शनिवार को जामनगर में और रविवार को वड़ोदरा में आयोजित अपनी जनसभाओं को रद्द करने की बजाय उन्होंने जनसभाएं करने का निर्णय किया.''

वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे जबकि नगर पालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com