
गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल की फाइल फोटो
राजकोट:
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने साफ कहा कि नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में पटेल समुदाय के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा द्विस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान रविवार को खत्म होने के एक दिन बाद की है।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सौराष्ट्र के अमरेली जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान की। यह जिला पटेल समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग के लिए चार महीने के व्यापक आंदोलन का केंद्र रहा था।
ऐसा पहली बार है, जब मुख्यमंत्री ने पटेल समुदाय को किसी प्रकार के आरक्षण से इनकार किया है और इस बात पर जोर दिया कि पटेलों को आरक्षण का लाभ देकर अन्य समुदायों का हक नहीं मारा जाएगा।
राजुला कस्बे में भाषण के दौरान उन्होंने कहा, 'पटेल समुदाय के केवल पांच फीसदी लोग आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्हें आरक्षण देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अन्य समुदायों का हक नहीं मारा जाएगा।' अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की ओर इशारा किए बिना बानंदीबेन ने इस बात को दोहराया कि पटेलों को संतुष्ट करने के लिए अन्य समुदायों की नौकरियों व शैक्षणिक कोटे से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सौराष्ट्र के अमरेली जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान की। यह जिला पटेल समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग के लिए चार महीने के व्यापक आंदोलन का केंद्र रहा था।
ऐसा पहली बार है, जब मुख्यमंत्री ने पटेल समुदाय को किसी प्रकार के आरक्षण से इनकार किया है और इस बात पर जोर दिया कि पटेलों को आरक्षण का लाभ देकर अन्य समुदायों का हक नहीं मारा जाएगा।
राजुला कस्बे में भाषण के दौरान उन्होंने कहा, 'पटेल समुदाय के केवल पांच फीसदी लोग आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्हें आरक्षण देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अन्य समुदायों का हक नहीं मारा जाएगा।' अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की ओर इशारा किए बिना बानंदीबेन ने इस बात को दोहराया कि पटेलों को संतुष्ट करने के लिए अन्य समुदायों की नौकरियों व शैक्षणिक कोटे से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आनंदीबेन पटेल, गुजरात, पटेल आरक्षण, ओबीसी, पटेल आंदोलन, Anandiben Patel, Gujarat, Patel Reservation, OBC, Patel Agitation