विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2019

Gujarat: ढहा 60 फुट लंबा पुल, कार और मोटरसाइकिलें मलबे में दबीं, 4 लोग घायल

गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh) जिले में 60 फुट लंबे एक पुल के ढह जाने से चार लोग घायल हो गए. जूनागढ़ के कलेक्टर सौरभ पारधी ने बताया कि रविवार की शाम को मलांका गांव के पास पुल का स्लैब गिरने से कुछ वाहन उसके मलबे के नीचे दब गए थे.

Gujarat: ढहा 60 फुट लंबा पुल, कार और मोटरसाइकिलें मलबे में दबीं, 4 लोग घायल
Junagadh Bridge Collapse: 60 फुट लंबा पुल ढहा
गुजरात:

जूनागढ़ (Junagadh) जिले में 60 फुट लंबे एक पुल के ढह जाने से चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जूनागढ़ के कलेक्टर सौरभ पारधी ने बताया कि रविवार की शाम को मलांका गांव के पास पुल का स्लैब गिरने से कुछ वाहन उसके मलबे के नीचे दब गए थे. इससे इलाके में यातायात भी बाधित हुआ. उन्होंने कहा कि यह पुल सासन-गिर को जूनागढ़ के महेंद्रा कस्बे से जोड़ता है. सासन-गिर में वन्यजीव अभयारण्य स्थित है. यह पुल करीब 40 साल पहले मलांका गांव के पास बना था.

पत्‍नी का था अफेयर, पति ने उसके प्रेमी पर ठोका मुकदमा, कोर्ट केस में जीते 5.3 करोड़

पारधी ने कहा, “रविवार को पुल ढहने से चार लोगों को मामूली चोट आई है.” पुल ढहने से सासन-गिर और महेंद्रा के बीच वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. कलेक्टर ने कहा कि यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग खोला गया है. उन्होंने कहा कि दो कार और तीन दो पहिया वाहन पुल के मलबे में दब गए थे जिन्हें बाद में निकाला गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com