विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

शर्मनाक : 63 साल के पिता ने 5 साल तक किया बेटी से दुष्कर्म, अब गिरफ्तार

शर्मनाक : 63 साल के पिता ने 5 साल तक किया बेटी से दुष्कर्म, अब गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
वडोदरा: अपनी बेटी को पांच साल से अधिक समय तक कथित रूप से हवस का शिकार बनाने वाले 63 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. मकरपुरा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर डी आई महिदा ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर रात आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह 14 साल की थी तब से उसके पिता उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब युवती ने पेट में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर यहां स्थित सयाजीराव जनरल अस्पताल गई और पाया कि वह गर्भवती है. पीड़िता ने बताया कि अपने पिता की धमकी के कारण वह अपने परिवार को गर्भ के बारे में बताने को लेकर डर गई थी.

हालांकि, जब उसकी मां को इस बात का पता चला तो उसने अपनी बेटी के साथ पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: