विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

गिनीज बुक में दर्ज हुआ एमपी में हाथ धुलाई कार्यक्रम का रिकॉर्ड

गिनीज बुक में दर्ज हुआ एमपी में हाथ धुलाई कार्यक्रम का रिकॉर्ड
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक साथ 12 लाख 76 हजार 425 विद्यार्थियों द्वारा 'विश्व हाथ धुलाई दिवस' पर हाथ धोने के कीर्तिमान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की मान्यता मिल गई है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को गिनीज बुक की अधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज किया गया है।

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी 51 जिलों में 13 हजार 196 स्थानों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों में एक ही समय पर 12 लाख 76 हजार 425 विद्यार्थियों ने भाग लेकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था।

इससे पहले हाथ धुलाई का विश्व रिकॉर्ड अर्जेंटीना, पेरू और मैक्सिको के नाम दर्ज था। इन तीन देशों में 14 अक्टूबर 2011 को अलग-अलग स्थान पर एक साथ सात लाख 40 हजार 870 लोगों ने हाथ धोकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। मध्यप्रदेश ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 15 अक्टूबर 2014 को एक साथ हाथ धुलाई का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव अरूणा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि स्वच्छता के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर 2014 को राज्य के सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में साबुन से हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए प्रदेश के 19 हजार 735 स्कूलों की वीडियोग्राफी की गई थी। इन स्कूलों के बच्चे 13 हजार 196 केंद्रों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में भागीदार सभी बच्चों के नाम सहित प्रमाणित विवरण और स्कूलवार अनकट (बिना किसी छेड़छाड़ के) वीडियोग्राफी गिनीज बुक को भेजी गई थी। गिनीज बुक द्वारा इस प्रमाणित विवरण के आधार पर ही विश्व हाथ धुलाई के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड को मान्यता दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, 'विश्व हाथ धुलाई दिवस', वर्ल्ड रिकॉर्ड, Madhya Pradesh, World's Hand Washig Day, World Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com