विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

एम्स के गेट पर ट्रक ने टक्कर मारी, सुरक्षा गार्ड की मौत

एम्स के गेट पर ट्रक ने टक्कर मारी, सुरक्षा गार्ड की मौत
एम्स की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: तेज गति से आ रहे ट्रक ने शनिवार तड़के एम्स के मुख्य दरवाजे पर बने गार्ड रूम को टक्कर मार दी, जिससे 23-वर्षीय सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। उसने एक महीने पहले ही काम शुरू किया था और दिसंबर में उसका विवाह होना था। वह साउथ एक्सटेंक्शन इलाके की ओर वाले एम्स के गेट पर तैनात था।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना सुबह पांच बजे मिली। दोनों गार्डों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां संदीप कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे गार्ड अर्जुन (25) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने वाहन का पता लगा लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। संदीप कुमार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला था और यहां अपने भाई के साथ रहता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्स, ट्रक हादसा, AIIMS, Truck Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com