GST के तहत रिकॉर्डतोड़ इकट्ठा हुआ टैक्स, मार्च 2021 के लिए इतना रहा कलेक्शन

गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स के तहत देशभर में मार्च, 2021 के लिए इकट्ठा किए गए राजस्व ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्च में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.

GST के तहत रिकॉर्डतोड़ इकट्ठा हुआ टैक्स, मार्च 2021 के लिए इतना रहा कलेक्शन

GST Collection for March 2021: जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन ने मार्च में तोड़ा रिकॉर्ड.

नई दिल्ली:

गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स के तहत देशभर में मार्च, 2021 के लिए इकट्ठा किए गए राजस्व ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्च, 2021 में 1,23,902 करोड़ रुपए कुल जीएसटी राजस्व इकट्ठा किया गया है. वित्त मंत्रालय ने इसपर एक प्रेस रिलीज जारी की है. मार्च में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.

इस बार कलेक्शन के तहत CGST यानी केंद्र सरकार के लिए हुआ कलेक्शन 22,973 करोड़ रुपए, SGST यानी राज्यों के लिए कलेक्शन 29,329 करोड़ रुपए और IGST यानी इंटीग्रेटेड यानी अंतरराज्यीय सप्लाई पर 62,842 करोड़ रुपए टैक्स इकट्ठा किया गया है, (इसमें वस्तुओं के आयात पर 31,097 करोड़ रुपए शामिल है) और 8,757 करोड़ रुपए सेस इकट्ठा किया गया है, (इसमें 935 करोड़ रुपए वस्तुओं के आयात पर इकट्ठा हुआ है).

मंत्रालय ने बताया है कि सरकार ने IGST से CGST के लिए 21,879 करोड़ और SGST के लिए 17,230 की रकम तय की है. केंद्र ने IGST एड-हॉक सेटलमेंट के तहत केंद्र और राज्यों के बीच 28,000 करोड़ रुपए तय किया है. इसके साथ ही मार्च, 2021 के लिए कुल सीजीएसटी 58,852 करोड़ और कुल एसजीएसटी 60,559 करोड़ रुपए हो गया है. केंद्र ने इस महीने राज्यों को 30,000 करोड़ रुपए का मुआवजा भी जारी किया है.

मंत्रालय ने कहा, ‘जीएसटी राजस्व पिछले छह महीनों के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, और इस अवधि में तेजी से वृद्धि के रुझानों से महामारी के बाद आर्थिक सुधार के स्पष्ट संकेत मिलते हैं.' मंत्रालय ने आगे कहा कि जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणाली सहित बहुपक्षीय स्रोतों से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करके नकली-बिलिंग के खिलाफ गहरी निगरानी की गई है, जिसने राजस्व संग्रह में योगदान किया.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मार्च 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व, जीएसटी की शुरुआत से सबसे अधिक है. पिछले पांच महीनों में जीएसटी राजस्व संग्रह की प्रवृत्ति के अनुरूप ही मार्च 2021 में राजस्व संग्रह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा से इनपुट के साथ)