विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

डॉक्टरों के समूह ने की PPE की कमी की शिकायत करने वाले चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग

आंध्र प्रदेश के नरसीपटनम में एक अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया था. वीडियो में वह कोविड-19 के इलाज में जुटे चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों को PPE मुहैया नहीं कराने को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे थे.

डॉक्टरों के समूह ने की PPE की कमी की शिकायत करने वाले चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
PPE की कमी के चलते की थी सरकार की आलोचना
आलोचना का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया
प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम ने की निलंबन वापस लेने की मांग
नई दिल्ली:

डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कथित रूप से PPE की कमी की शिकायत करने वाले आंध्र प्रदेश के एक चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए अपने साथियों से उसे समर्थन देने की अपील की है. प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम (PMSF) के अध्यक्ष हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि उनके संगठन के बैनर तले एक समूह ने चिकित्सा संघों और पेशेवर निकायों से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPE) की कमी और कोविड-19 से निपटने से संबंधित अन्य मुद्दों को उठाने पर डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का विरोध करने की अपील की है.

बता दें, आंध्र प्रदेश के नरसीपटनम इलाके में एक अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया था. वीडियो में वह कोविड-19 के इलाज में जुटे चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों को PPE मुहैया नहीं कराने को लेकर कथित रूप से सरकार की आलोचना कर रहे थे.

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8,356 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 909 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 716 लोग ठीक हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया और यह 14 अप्रैल तक रहेगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: