विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

श्रीनगर में मोबाइल कंपनी के दो शोरूम पर ग्रेनेड से हमला

श्रीनगर में मोबाइल कंपनी के दो शोरूम पर ग्रेनेड से हमला
श्रीनगर: श्रीनगर में संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरुवार को निजी मोबाइल दूरसंचार कंपनियों के दो कार्यालयों को निशाना बनाया और उनके शोरूमों पर ग्रेनेड से हमला किया। कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए इस हमले की इन घटनाओं में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय से 300 मीटर से कम दूरी पर स्थित करण नगर के एयरसेल कार्यालय में दो अज्ञात युवक दिन के लगभग साढ़े 11 बजे आए और कर्मचारियों को वहां से जाने के लिए कहा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिसर में एक ग्रेनेड छोड़ दिया और वहां से भाग गए। इसी तरह की एक घटना, पहले घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर वोडाफोन के एक शोरूम में भी हुई। इन दोनों घटनाओं में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने हमलावरों को लेकर एक चेतावनी जारी की है। अधिकारी ने बताया कि घटना के मद्देनजर शहर की सभी जांच चौकियों को सर्तक कर दिया गया है।

मई में उत्तर कश्मीर के सोपोर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों और धमकियों के बाद 50 से अधिक संचार टावर बंद कर दिए गए थे। मोबाइल फोन की दुकान में काम करने वाले एक शख्स की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। इसी तरह अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने वाले एक शख्स को भी मार दिया गया था।

उस समय एक अनजान से आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए काम करने वाले लोगों को धमकी दी थी कि वे काम करा छोड़ दें, क्योंकि मोबाइल सेवा का इस्तेमाल उसके संगठन के लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है। सोपोर इलाके में कई पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें फोन कंपनियों से अपना कामकाज बंद करने को कहा गया था।

अधिकारियों का कहना है कि आतंकी लोगों को कश्मीर घाटी में आतंकनिरोधी अभियानों में जुटे सुरक्षाकर्मियों को खुफिया जानकारी देने से रोकना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, मोबाइल टावर पर हमला, श्रीनगर ग्रेनेड हमला, Srinagar, Srinagar Grenade Attack, Srinagar Mobile Tower Attack