विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2011

कानपुर : दादी ने विकलांग पोते को नदी में फेंका

कानपुर: अपने विकलांग पोते को परिवार के लिए अशुभ मानते हुए दादी ने उसे कथित तौर पर नदी में फेंक दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कई दिनों तक बच्चा और दादी घर से गायब रहे। पुलिस ने जब दादी को गिरफ्तार कर इस बाबत सख्ती से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर उसने बच्चे को नदी में फेंक दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नर्वल गांव में पांडु नदी के किनारे बसे गांव सिमरूआ के रहने वाले रमेश के सबसे छोटे विकलांग बेटे अनिल (डेढ़ साल) को रमेश की मौत के लिए जिम्मेदार मानकर अनिल की दादी बसंती ने उसे अशुभ ठहरा दिया। पुलिस के अनुसार रमेश की मौत के बाद उसकी मां बसंती ने बहू माया को इतना प्रताड़ित किया कि वह मायके चली गई। मायके में माया को पता चला कि उसका छोटा बेटा अनिल और सास बसंती 19 जून से घर से गायब हैं, तो वह कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर पुलिस स्टेशन गई और पुलिस को इस बाबत जानकारी दी। पुलिस ने गुरुवार शाम बसंती से अनिल के बाबत कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि अनिल को मनहूस मानते हुए उसने अपने बेटे की मदद से उसे पांडू नदी में फेंक दिया। पुलिस ने सास बसंती को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके बेटे छोटे की तलाश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकलांग पोता, दादी, हत्या, नदी में फेंका, कानपुर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com