विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

कर्नाटक : गौड़ा हटाए गए, बीजेपी नेता आज पहुंचेंगे बेंगलुरु

कर्नाटक : गौड़ा हटाए गए, बीजेपी नेता आज पहुंचेंगे बेंगलुरु
बेंगलुरु: कर्नाटक में सदानंद गौड़ा को हटाकर जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद बीजेपी के कई नेता आज बेंगलुरु पहुंच रहे हैं।

धर्मेन्द्र प्रधान पहले ही बेंगलुरु पहुंच चुके हैं जबकि अरुण जेटली और राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे। मंगलवार को बीजेपी विधायकों की बैठक होनी है जिसमें औपचारिक रूप से जगदीश शेट्टर के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

सदानंद गौड़ा को करीब एक साल पहले येदियुरप्पा की जगह कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया था। गौड़ा और येदियुरप्पा के बीच बढ़ती दूरियों के बाद येदियुरप्पा ने बीजेपी आलाकमान पर गौड़ा को हटाने का दबाव बनाया। ऐसे में बीजेपी आलाकमान दक्षिण भारत में अपनी इकलौती सरकार को बचाने के लिए येदियुरप्पा के सामने झुक गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gowda Shettar, Jagadish Shettar, Karnataka BJP, Sadananda Gowda, गौड़ा शेट्टर, जगदीश शेट्टर, कर्नाटक बीजेपी, सदानंद गौड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com