विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2013

सरकार ने आंध्र के 11 सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुद्दे पर हंगामा करने वाले आंध्र प्रदेश के 11 सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इनमें से सात सांसद सत्तारूढ़ कांग्रेस के और चार टीडीपी के हैं।

इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने रखा। बीजेपी ने सरकार के इस कदम का विरोध किया। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि बीजेपी पृथक तेलंगाना राज्य बनाए जाने के पक्ष में है, लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस ने इसका ऐलान किया है, उससे इसका विरोध हो रहा है।

सुषमा ने कहा कि कांग्रेस ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से राज्यों का बंटवारा किया और यही वजह है कि उसके अपने सांसद भी विरोध कर रहे हैं। हालांकि लोकसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही लगातार हंगामा जारी रहने के चलते कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, संसद कार्यवाही, आंध्र सांसद निलंबित, MPs Suspended, Telangana, Andhra Pradesh MP