राज्यसभा में SPG बिल पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि लोकतंत्र में कानून सबके लिए बराबर होता है, एक परिवार के लिए अलग कानून नहीं होता. हम परिवार का विरोध नहीं करते हैं. हम परिवारवाद का विरोध करते हैं. अमित शाह ने कहा कि देश में सिर्फ गांधी परिवार की एसपीजी (SPG) सुरक्षा नहीं हटाई गई. चंद्रशेखर जी, वीपी सिंह जी, नरसिम्हा रॉव जी, आईके गुजराल जी और मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा को भी बदलकर जेड प्लस (Zed Plus) किया गया है, लेकिन कांग्रेस ने कोई नाराजगी नहीं दिखाई.
उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई, लेकिन उनको लेकर कांग्रेस में उस तरह का गुस्सा देखने को नहीं मिला जो गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने पर देखने को मिला. गांधी परिवार समेत इस देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. गृह मंत्री ने कहा कि किसी की सुरक्षा हटाई नहीं गई है बल्कि बदली गई है और वही दी गई है जो देश के गृहमंत्री, उपराष्ट्रपति को मिली हुई है. अमित शाह ने कहा कि इस नए संशोधन बिल में अगर किसी का नुकसान होता है तो नरेंद्र मोदी का होगा अगर वह प्रधानमंत्री नहीं रहते हैं तो. अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा 'स्टेटस सिंबल' नहीं हो सकता, एसपीजी के लिए यह हंगामा क्यों है?
VIDEO: संसद से पास हुआ SPG बिल, लेकिन सियासत जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं