विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

अल्पसंख्यक युवाओं के लिए 'नई मंजिल' योजना को मिली मंजूरी

अल्पसंख्यक युवाओं के लिए 'नई मंजिल' योजना को मिली मंजूरी
नई दिल्ली: पढ़ाई के बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों या सामुदायिक संस्थानों में पढ़े-लिखे युवाओं को एकीकृत शैक्षिक एवं आजीविका प्रशिक्षण प्रदान करने की दृष्टि से केन्द्र ने पांच साल के लिए 650 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय योजना नई मंजिल को अनुमति दी है।

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इसमें 50 प्रतिशत की सहायता भी शामिल है जो 325 करोड़ रुपये की है।

मंत्रालय ने दावा किया कि विश्व बैंक इस योजना से प्रभावित है और इसी तरह की विकासात्मक चुनौतियों का सामना कर रहे अफ्रीकी देशों को भी इसकी सिफारिश की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पढ़ाई, स्कूल, अल्पसंख्यक समुदाय, नई मंजिल, Central Govt, Nai Manzil, School, Minority
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com