विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

नए मोबाइल कनेक्शन के लिए अब आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट से ही चल जाएगा काम

नए मोबाइल कनेक्शन के लिए अब आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट से ही चल जाएगा काम
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार ने नये मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार ई-केवाईसी की अनुमति दी
सीओएआई का मानना है कि यह कदम सभी भागीदारों के लिए मददगार होगा
नई प्रणाली में सिम एक्टिवेशन के लिए सत्यापन के समय में कमी आएगी
नई दिल्‍ली: सरकार ने नये मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार ई-केवाईसी की अनुमति मंगलवार को दे दी. यानी अब प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन के लिए अनेक तरह के कागजी दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी बल्कि ब्रिकी केंद्र (पीओएस) पर आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट से ही काम चल जाएगा.

सरकार ने इस तरह के आवेदन पर काम व सत्यापन की ऑनलाइन प्रक्रिया को और तेज व सरल बनाने के लिए ई-केवाईसी नियम जारी किए हैं. नई प्रणाली में सिम एक्टिवेशन के लिए सत्यापन के समय में कमी आएगी.

आपको बता दें कि ई-केवाईसी में ग्राहक अपनी आधार संख्या व बायोमेट्रिक्स के जरिए यूआईडीएआई को अपना ब्योरा मोबाइल कंपनी को उपलब्ध कराने का अधिकार देता है. सेल्‍यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन मैथ्यू का मानना है कि यह कदम सभी भागीदारों के लिए मददगार होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नये मोबाइल कनेक्शन, आधार कार्ड, ई-केवाईसी, फिंगरप्रिंट, यूआईडीएआई, New Mobile Connections, Aadhaar Card, Fingerprint, UIDAI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com