यह ख़बर 18 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

घृणास्पद अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : किरन रिजिजु

गुड़गांव में पिछले दिनों नागालैंड के दो युवकों की पिटाई की गई

गुड़गांव:

नागालैंड के दो युवकों पर हुए हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु ने शनिवार को पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसे घृणास्पद अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिजिजु ने कहा, सरकार मानती है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और ऐसे घृणास्पद अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हमारा समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, हम सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं के मसले को देखने के लिए हेल्पलाइन शुरू करने और पुलिस बल की मदद लेने का फैसला किया है।

अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद रिजिजु ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बात की है और इस मसले पर उनके साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने का भी फैसला किया है।  उन्होंने कहा, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने वाले कदमों को लेकर चर्चा की जाएगी।

रिजिजु ने महरौली सीमा के नजदीक गुड़गांव के सिकंदरपुर इलाके में बुधवार रात नागालैंड के दो युवकों के साथ दो दिन पहले हुई मारपीट के बाद पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अलोतो चिशी ऊर्फ सुकोय और अवाना ऊर्फ जेम्स का कहना है कि कुछ लोगों ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन पर हमला किया।