विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2018

भारत करेगा पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियों के पानी का इस्तेमाल, तीन राज्‍यों में दूर होगी पानी की समस्‍या : गडकरी

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने एक नयी योजना शुरू की है जहां पानी नहर के बजाए पाइप प्रणाली का इस्तेमाल कर किसानों तक पहुंचेगा.

भारत करेगा पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियों के पानी का इस्तेमाल, तीन राज्‍यों में दूर होगी पानी की समस्‍या : गडकरी
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की तरफ बहने वाली नदियों के पानी का इस्तेमाल कर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पानी की समस्या का समाधान करने का निर्णय किया है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने एक नयी योजना शुरू की है जहां पानी नहर के बजाए पाइप प्रणाली का इस्तेमाल कर किसानों तक पहुंचेगा जिससे 6000 करोड़ रुपये तक के भूमि अधिग्रहण की कीमत से बचा जा सकेगा.

गडकरी ने ये टिप्पणियां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) को संबोधित करते हुए कीं. गोदावरी मामले का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश के पोलावरम में 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से बांध बनवा रही है ताकि इरावती नदी के बहाव को रोका जा सके. यह गोदावरी की उपनदी है और घने जंगलों से होकर बहती है.

गडकरी ने कहा कि सरकार कर्नाटक के करवार पत्तन को भी विकसित करने की इच्छुक है और अगर सरकार से समझौता होता है तो परियोजना के लिए तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करना चाहती है.

VIDEO: जब बड़े-बड़े सुधार होते हैं तो शुरुआती दिक्कतें आती हैं : नितिन गडकरी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
भारत करेगा पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियों के पानी का इस्तेमाल, तीन राज्‍यों में दूर होगी पानी की समस्‍या : गडकरी
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com