दिल्ली-कटरा, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे परियोजनाएं जल्द शुरू करेगी सरकार

दिल्ली-कटरा, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे परियोजनाएं जल्द शुरू करेगी सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सरकार दो एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को संभवत: जल्द शुरू करने की घोषणा करेगी. ये परियोजनाएं हैं-  दिल्ली-अमृतसर-कटरा और दिल्ली से जयपुर.

इन परियोजनाओं से राष्ट्रीय राजधानी से कटरा और जयपुर की यात्रा अवधि में उल्लेखनीय कमी आएगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन दो नई परियोजनाओं को सैद्धान्तिक मंजूरी दी गई.

एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह भी शामिल हुए. दिल्ली-अमृतसर-कटरा परियोजना से दिल्ली से कटरा की दूरी मौजूदा 727 किलोमीटर से घटकर 572 किलोमीटर रह जाएगी. यह सड़क परियोजना हरियाणा के जींद से होकर जाएगी.

बैठक में पटौदी के रास्ते दिल्ली-जयपुर परियोजना पर भी विचार विमर्श हुआ. गडकरी ने पिछले महीने तीन एक्सप्रेस वे परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की थी. इन परियोजनाओं पर 1,32,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनमें उपरोक्त दो परियोजनाओं के अलावा वडोदरा-मुंबई परियोजना भी शामिल है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com