विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

आठ और एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना बना रही है केंद्र सरकार

आठ और एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना बना रही है केंद्र सरकार
नई दिल्ली: देश की सड़कों की बुनियादी सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए सरकार आठ और विश्वस्तरीय एक्सप्रेस राजमार्गों के निर्माण की योजना बना रही है। इसके अलावा सरकार पहले ही कुछ एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा कर चुकी है।

एक अधिकारिक सूत्र ने बताया, 'सरकार ने सड़क के बुनियादी ढ़ाचे को मजबूत करने और एक्सप्रेसवे के निर्माण को अपनी प्राथमिकता बनाने की ठानी है। मंत्रिमंडल पहले ही सात एक्सप्रेसवे को अनुमति दे चुका है। वहीं अन्य आठ एक्सप्रेसवे पर राज्य सरकारों से परामर्श कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।'

पिछले महीने ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि सरकार का इरादा 10 एक्सप्रेस राजमार्ग बनाने का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सड़क, राजमार्ग, एक्सप्रेस वे, नितिन गडकरी, Government, Expressways, Nitin Gadkari