
International Women's Day: गूगल ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डूडल बनाया. गूगल हर खास मौके पर डूडल के माध्यम से कुछ न कुछ नया करता है. आज भी गूगल ने वैसा ही किया. International Women's Day के मौके पर गूगल ने नारी शक्ति को समर्पित एक खास डूडल बनाया. इस डूडल (Google Doodle) में एक वीडियो भी शेयर किया है. इस एनिमेटेड वीडियो में दुनिया भर की महिलाओं की अलग-अलग भूमिकाओं पर जोर दिया गया है, डूडल के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है, महिलाएं एक मां का दायित्व निभाना भी जानती हैं और अंतरिक्ष तक का सफर करने का दम-खम रखती है, यह परिवार को भी संभालती हैं और समाज का नेतृत्व करना भी जानती हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर महिलाओं की कई भूमिकाओं को दिखाता यह डूडल कई संदेश दे रहा है.
International Women's Day पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात
ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास के बारे में जानना भी जरूरी हो जाता है. बता दें कि साल 1908 में एक महिला मजदूर आंदोलन की वजह से महिला दिवस मनाने की परंपरा की शुरूआत हुई. इस दिन 15 हज़ार महिलाओं ने नौकरी के घंटे कम करने, बेहतर वेतन और कुछ अन्य अधिकारों की मांग को लेकर न्यूयार्क शहर में प्रदर्शन किया. एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमेरिका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया.
1910 में कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं का एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, जिसमें इस दिन को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाने का सुझाव दिया गया और धीरे धीरे यह दिन दुनिया भर में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में लोकप्रिय होने लगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं