विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2020

कोरोना के मुद्दे पर GOM की हुई बैठक, 8 राज्यों में आए 80 फीसदी मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सम्बंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए.

कोरोना के मुद्दे पर GOM की हुई बैठक, 8 राज्यों में आए 80 फीसदी मामले
डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बैठक हुई GOM की बैठक
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सम्बंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए. कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में जीओएम का गठन किया है जो समय समय पर देश मे कोरोना के हालात की समीक्षा करता है और जरूरत पड़ने पर फैसले लेता है. 

डॉ हर्षवर्धन,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि फरवरी में GOM बना था. देश मे रिकवरी रेट 58 फीसदी से ज्यादा है. तीन लाख मरीज ठीक होकर घर चले गए है. मृत्युदर 3 फीसदी है. डबलिंग रेट 18 दिन है. डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि 80 फीसदी मामले 8 राज्यो में हुए है. मौत भी इन्ही राज्यो में हुई है. PPE और  N95 मास्क सभी राज्यो को मुहैया कराया गया गया. 13 लाख bed की व्यवस्था की है जिसे आगे आने वाले दिनों में बढ़ाएंगे. 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक लैब से यात्रा शुरू की थी अभी एक हजार 26 लैब हैं. हर दिन अब 2 लाख से ज्यादा सैंपल के टेस्ट किए जा रहे हैं. अलग अलग मामलों को लेकर 1 लाख 30 हजार से अधिक शिकायत मिल. जिनमे 80 फीसदी मामले हल किए गए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर सतर्क रहें मास्क का इस्तेमाल करना न भूलें, हाथ की सफाई का ख्याल रखेंगे और भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाएं. 

Video: सभी विदेश यात्रा करने वालों की जांच कर रहे : डॉ हर्षवर्धन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com