Gold Price Today : सोने में दिख रही अच्छी तेजी, 47,400 के ऊपर पहुंचा, चांदी भी उछली, देखें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price, 18th August 2021: पिछले दो-तीन दिनों की तेजी से सोना अपने एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है. आखिरी कारोबारी सत्र के बंद होने तक स्थानीय बाजार में भी सोने में बढ़िया उछाल दिखी थी.

Gold Price Today : सोने में दिख रही अच्छी तेजी, 47,400 के ऊपर पहुंचा, चांदी भी उछली, देखें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today : सोने में आई अच्छी तेजी, चांदी भी उछली.

नई दिल्ली:

सोने के दामों (Gold Price) में बुधवार को फिर से तेजी दिखी है. पिछले दो-तीन दिनों की तेजी से सोना अपने एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है. आखिरी कारोबारी सत्र के बंद होने तक स्थानीय बाजार में भी सोने में बढ़िया उछाल दिखी थी. घरेलू बाजार में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (Gold MCX) पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 52 रुपये की उछाल आई और यह 47,258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. वहीं, सितंबर सिल्वर में 152 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज हुई और चांदी 63,655 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचा.

सोने के हाजिर दाम में भी 52 रुपये की उछाल दिखी और कीमत 47,440 रुपये प्रति 10 पर दर्ज की गई. गोल्ड के इंटनेशनल स्पॉट प्राइस में 3.25 डॉलर की उछाल आई और कीमत 1816.7 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गईं.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार मे भारतीय समयानुसार सुबह 11.11  पर MCX पर गोल्ड में 0.13 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही थी और धातु 1788.66 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.27 फीसदी की बढ़त लेकर 23.74 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,583
995- 47,392
916- 43,586
750- 35,687
585- 27,836
सिल्वर 999- 63,936

घरेलू दामों में दर्ज की गई थी अच्छी तेजी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंगलवार को बाजार बंद होने तक सोने में 446 रुपये की तेजी आई थी और चांदी 888 रुपये मजबूत हुई थी. बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार तथा रुपये का मूल्य घटने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 446 रुपये की तेजी के साथ 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी भी 888 रुपये की तेजी के साथ 62,452 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.