
Gold-Silver Price Updates : रुपए में गिरावट से संभला सोना आखिरी कारोबारी सत्र में फिर गिरावट में नजर आया. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोने में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी इंफ्लेशन आंकड़े, जो आज आने हैं, को लेकर और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक से पहले निवेशक थोड़ा संभल रहे हैं.
चडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 92 रुपये की गिरावट के साथ 48,424 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 414 रुपये टूटकर 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव मामूली तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,981
995- 48,785
916- 44,867
750- 36,736
585- 28,654
सिल्वर 999- 70,819
बड़े शहरों में सोने-चांदी के दाम
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,868, 8 ग्राम पर 38,944, 10 ग्राम पर 48,680 और 100 ग्राम पर 4,86,800 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,680 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 48,040 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,420 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,680 और 24 कैरेट सोना 48,680 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,220 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,920 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,300 और 24 कैरेट 50,500 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 75,800 रुपए प्रति किलो है.
वायदा कीमतों में दर्ज हुई थी गिरावट
आखिरी कारोबारी सत्र में सोने-चांदी की मांग कमजोर रही, जिसके चलते सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 77 रुपये की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 77 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,704 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,891.60 डॉलर प्रति औंस रह गई.
वहीं चांदी की वायदा कीमत 83 रुपये की गिरावट के साथ 71,148 रुपये प्रति किलो रह गई. चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 83 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,148 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,509 लॉट के लिये सौदे किये गये. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.69 डालर प्रति औंस रह गया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं