Gold Prices : पिछले सात-आठ महीनों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चल रहे सोने की मांग में तेजी आई है, जिसके साथ इसके दाम पर असर दिख रहा है. पिछले सात महीनों में प्रति 10 ग्राम पर 12,000 रुपए सस्ते हो चुके सोने की हाजिर मांग बढ़ी है, जिसके पीछे त्याहोर और शादी का सीजन शुरू होना है. ऐसे में दामों में तेजी देखी जा रही है.
सोमवार को ट्रेडिंग में सोने के दामों में उछाल देखा गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 61 रुपये की तेजी के साथ 44,364 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 162 रुपये सुधरकर 66,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी का पिछला बंद भाव 66,176 रुपये प्रति किलोग्राम था.
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
24 कैरेट- 4,483
22 कैरेट- 4,330
18 कैरेट- 3,586
14 कैरेट- 2,981
विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 33 पैसे के सुधार के साथ 72.46 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,726 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 44 रुपये की तेजी के साथ 44,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 44 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,231 लॉट के लिये कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.
(भाषा से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं