सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. भारतीय बाजार में कमजोर हाजिर मांग के कारण मंगलवार को एक बार इसकी कीमतों में गिरावट देखी गई. गुड रिटर्न के अनुसार आज (23 मार्च) 22 कैरेट सोने के दामों में 12 रुपये प्रतिग्राम में गिरावट देखी गई है, जिसके बाद ताजा दाम 43 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोमवार यह कीमत 43 हजार 920 रुपये थी. वहीं अगर 24 कैरेट कैटेगरी की बात करें तो यहां भी 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद यह कीमत 44 हजार 800 रुपये प्रति ग्राम हो गई. जोकि कल (22 मार्च) को 44 हजार 920 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
प्रमुख महानगरों के दामों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 44 हजार 200 है तो 24 कैरेट के लिए 48 हजार 220 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43 हजार 800 रुपये है तो 24 कैरेट के लिए 44 हजार 800 रुपये देने होंगे. इसी तरह चेन्नई में 22 कैरेट का भाव 42 हजार 120 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 24 कैरेट के लिए 45 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. इसके अलावा कोलकाता में 22 कैरेट सोने का दाम 44,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 24 कैरेट का भाव 47,210 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
भारतीय बाजारों में सोना अपने रिकॉर्ड दामों से करीब 21 फीसदी सस्ता हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कुछ ऐसी ही रफ्तार बनी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना अब सबसे महंगा अगस्त, 2020 में हुआ था, जब इसकी कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसके दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. इस दौरान सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 11,000 रुपए से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं