Gold-Silver Price Update : सोने की कीमतों में शुक्रवार 9 अप्रैल को मामूली बढ़त देखने को मिली. वेबसाइट गुड रिटर्न वन इंडिया के मुताबिक सोने के दामों में आज 1 रुपये प्रतिग्राम की बढ़त देखने को मिली है. नए कीमतों के अनुसार दिल्ली में आज 22 कैरेट का दाम 45,150 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 49,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसी तरह चांदी के दामों में 84 पैसे प्रतिग्राम की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. ताजा कीमतों के अनुसार दिल्ली में प्रति 100 ग्राम चांदी के भाव पर 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली 100 ग्राम चांदी के लिए 6 हजार 750 रुपये चुकाने होंगे.
Read Also: अप्रैल की शुरुआत के साथ ऐसी है सोने की चाल, चेक करें लेटेस्ट प्राइस
महानगरों में सोने-चांदी के भाव
Good Returns वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,150 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,260 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,560 और 24 कैरेट सोना 45,560 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,440 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,140 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,650 और 24 कैरेट 47,620 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
Read Also: सोने के भाव में होली के बाद दर्ज हुई मामूली गिरावट
इससे पहले, औसतन लगातार गिरावट देख रहे सोने में गुरुवार को बड़ा उछाल देखने को मिला था. वैश्विक बाज़ारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेज़ी की वजह से दिल्ली सर्राफा बाज़ार में गुरुवार को सोना 587 रुपये मजबूत हुआ था. (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं