
मंगलवार यानी 5 अक्टूबर, 2021 को सोने में गिरावट आई है क्योंकि आज डॉलर मजबूती दिखा रहा है लेकिन डॉलर इंडेक्स में गिरावट आने और कच्चा तेल बाजार में तेजी आने से सोने के दामों में आने वाले हफ्तों में तेजी देखी जा सकती है. वहीं घरेलू बाजार में सोने की मांग बढ़ सकती है, ऐसे में फेस्टिव सीजन और वेडिंग सीजन के चलते दाम यहां भी बढ़ सकते हैं. मंगलवार को सुबह में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी और मेटल 46,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. सिल्वर फ्यूचर 0.54 गिरकर 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.22 पर MCX पर गोल्ड में 0.54 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1758.75 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 22.42 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
क्यों बढ़ सकते हैं सोने के दाम
क्रूड में पिछले कई दिनों से जबरदस्त उछाल आ रहा है. मंगलवार को क्रूड बाजार को देखते हुए डॉलर इंडेक्स में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. डॉलर की कीमतें जितनी गिरती हैं, सोने का भाव उतना बढ़ता है क्योंकि डॉलर में गिरावट को देखकर निवेशक सेफ हेवन असेट यानी सबसे सुरक्षित निवेश माध्यम सोने की ओर रुख करते हैं. फिलहाल चूंकि कच्चे तेल में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है ऐसे में माना जा सकता है कि इसका असर गोल्ड पर भी दिखेगा.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 46,394
995- 46,208
916- 42,497
750- 34,796
585- 27,140
सिल्वर 999- 59,997
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,649, 8 ग्राम पर 37,192, 10 ग्राम पर 46,490 और 100 ग्राम पर 4,64,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,490 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,650 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,800 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,490 और 24 कैरेट सोना 46,490 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,000 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,700 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,050 और 24 कैरेट 48,060 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 60,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 60,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 64,800 रुपए प्रति किलो है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं