विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2011

'तालाब निर्माण के नाम पर लौह अयस्क का खनन'

गोवा: गोवा विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने अपनी रपट में बताया कि राज्य में तालाब निर्माण के नाम पर अवैध रूप से लौह अयस्क का खनन किया गया। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता विपक्ष मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को यह रपट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी। रपट के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान गोवा में लगभग 3500 करोड़ रुपये का अवैध खनन घोटाला हुआ है। रपट के अनुसार सत्तारी के अम्बेली गांव में तालाब निर्माण के नाम पर अवैध खनन किया गया। रपट के अनुसार, "समिति ने पाया कि सम्बंधित अधिकारियों में इसके विरूद्ध कार्रवाई करने की घोर अनिच्छा थी। यह राजनीतिज्ञों, अधिकारियों एवं पुलिस विभाग की संलिप्तता की ओर इशारा करती है।" लोक लेखा समिति ने पुलिस पर शिकायत पर कार्रवाई करने के प्रति अनिच्छुक होने का आरोप लगाया। यह रपट शुक्रवार को विधानसभा के खत्म हो रहे मानसून सत्र में पेश हो पाएगी या नहीं इस पर संदेह है। विधानसभा अध्यक्ष प्रताप सिंह राणे ने कहा है कि उन्हें इसके परीक्षण के लिए समय की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, खनन, Goa, Mining
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com