
गोवा में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि तरुण तेजपाल के मामले में गोवा सरकार को कोई दखल नहीं है।
तेजपाल के कोर्ट में अपने खिलाफ सियासी साजिश के बयान के बाद गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मीडिया के सामने आकर पहली बार कहा कि इस मामले में गोवा सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। तेजपाल के बयान पर पर्रिकर ने कहा कि कोर्ट में अपनी बात रखने के लिए कोई न कोई वजह तो बतानी पड़ती है।
पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जो तेजपाल ने किया क्या उसका किसी भी तरह से बंगारु लक्ष्मण के मामले से कुछ भी लेना देना है क्या। क्या तेजपाल ने जो अपराध किया अगर किया है तो, क्या वह बंगारु लक्ष्मण के मामले की वजह से किया है।
प्राथमिक तौर पर साफ दिखाई दे रहा है कि तेजपाल के खिलाफ केस बनता है। तेजपाल की इस दलील पर कि गोवा से बाहर केस की सुनवाई होनी चाहिए, पर्रिकर ने कहा कि पहले तेजपाल को यह कहने दो कि वह कांग्रेस का एजेंट है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं