यह ख़बर 27 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तेजपाल के मामले में गोवा सरकार का दखल नहीं : पर्रिकर

पणजी:

गोवा में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि तरुण तेजपाल के मामले में गोवा सरकार को कोई दखल नहीं है।

तेजपाल के कोर्ट में अपने खिलाफ सियासी साजिश के बयान के बाद गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मीडिया के सामने आकर पहली बार कहा कि इस मामले में गोवा सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। तेजपाल के बयान पर पर्रिकर ने कहा कि कोर्ट में अपनी बात रखने के लिए कोई न कोई वजह तो बतानी पड़ती है।

पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जो तेजपाल ने किया क्या उसका किसी भी तरह से बंगारु लक्ष्मण के मामले से कुछ भी लेना देना है क्या। क्या तेजपाल ने जो अपराध किया अगर किया है तो, क्या वह बंगारु लक्ष्मण के मामले की वजह से किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्राथमिक तौर पर साफ दिखाई दे रहा है कि तेजपाल के खिलाफ केस बनता है। तेजपाल की इस दलील पर कि गोवा से बाहर केस की सुनवाई होनी चाहिए, पर्रिकर ने कहा कि पहले तेजपाल को यह कहने दो कि वह कांग्रेस का एजेंट है।