
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज लंबे समय बाद सचिवालय पहुंचे. जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. तस्वीरों में पर्रिकर बेहद ही कमज़ोर दिख रहे हैं. पर्रिकर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और पिछले साल फ़रवरी से उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले सीएम पर्रिकर निर्माणाधीन 2 पुलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. उनके नाक में ड्रिप लगी थी और किसी के सहारे चलते दिखे. तस्वीर में मनोहर पर्रिकर काफी कमजोर नजर आ रहे थे. सर्जरी के बाद 63 वर्षीय गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से अपने घर पर थे और आराम कर रहे थे. 14 अक्टूबर के बाद वो पहली बार घर के बाहर आए थे. मंगलवार को भी मनोहर पर्रिकर काफी कमजोर नजर आ रहे थे और सीढ़ियों में उनको सहारा देकर चढ़ाया गया. सचिववालय पहुंचने के बाद वहां उनको स्वागत और सहयोगियों की ओर से उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया.

Goa: Chief Minister Manohar Parrikar held meeting with his cabinet colleagues and officials at the state secretariat in Porvorim. pic.twitter.com/bwPBdpkq4V
— ANI (@ANI) January 1, 2019
मनोहर पर्रिकर मोदी सरकार की कैबिनेट में भी रह चुके हैं जहां उनके पास रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. लेकिन गोवा विधानसभा चुनाव के बाद उनको सरकार बनाने के लिए राज्य में भेज दिया गया और वह मुख्यमंत्री बन गए. इसी बीच उनके बीमार होने की खबर आने लगीं और पेट में कैंसर के इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना पड़ा.
(ब्रिज का निरीक्षण करते गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं