विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2014

गोवा में इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या 17 हुई

फाइल फोटो

पणजी:

गोवा के काणकोण कस्बे में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से मरने वालों के संख्या 17 हो गई है। अब भी इमारत के मलबे में करीब 15 लोग फंसे हैं। वहीं मलबे से 26 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। राज्य सरकार ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

साथ ही टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज की एक टीम इमारत में इस्तेमाल हुए बिल्डिंग मैटिरियल की जांच कर रही है।

रविवार को ही मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस कंपाउंड में बने 45 दूसरे फ्लैटों को भी गिराने का आदेश दे दिया था। इन इमारतों में भी दरार मिली थी। गोवा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 07875756000 भी जारी किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, गोवा में इमारत गिरी, Goa, Goa Building Collapse