विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2018

BJP गोवा इकाई की वेबसाइट हैक, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का संदेश लिखा मिला

भाजपा की गोवा इकाई की एक पुरानी वेबसाइट सोमवार को अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उसपर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के संदेश लिख दिए.

BJP गोवा इकाई की वेबसाइट हैक, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का संदेश लिखा मिला
प्रतीकात्मक फोटो.
 पणजी: भाजपा की गोवा इकाई की एक पुरानी वेबसाइट सोमवार को अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उसपर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के संदेश लिख दिए.  पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. वेबसाइट हैक होने के बाद उस पर  'टीम पीसीई' और 'मोहम्मद बिलाल' नाम भी लिखे गए. 'टी पीसीई' संभवत: साइबर हमला करने वाली टीम का नाम है.

जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा 'हैप्पी बर्थडे पूजा'

हैकर ने अलग-अलग चीजें लिखने के बाद एक संदेश में एक लिंक छोड़ा 'mailto:catch.if.you.can@hotmail.com'. भाजपा की आईटी सेल से जुड़े पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि यह एक पुरानी वेबसाइट थी. उन्होंने कहा कि नई वेबसाइट में हैकिंग विरोधी सुरक्षा उपाय किए हुए हैं.

छत्तीसगढ़ CMO की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर ने दी यह चेतावनी

पदाधिकारी ने कहा कि भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाइयों को नई वेबसाइट से जोड़ रखा है और साइबर हमले में उसपर असर नहीं पड़ा. भाजपा की गोवा इकाई के महासचिव सदानंद तनवाडे ने साइबर हमले से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया. पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com