Goa Assembly Election Results 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वेंज़ी वेइगस (Venzy Viegas) की खूब चर्चा हो रही है. इस विधानसभा चुनाव में मोटर मैकेनिक के बेटे और आम आदमी पार्टी के कैंडीडेट वेंजी ने बेनौलिम सीट से तृणमूल कांग्रेस के चर्चिल एलेमो (Churchill Alemao) को हरा दिया है. एलेमो गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पांच बार विधायक रह चुके हैं. एलेमो बेनौलिम में काफी लोकप्रिय रहे हैं और दिसंबर 2021 में वो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. चुनाव से थोड़ा ही पहले उन्होंने वेंज़ी को "बच्चा" बता कर उसके जीत के आसार को खारिज कर दिया था.
‘Why are you taking bachcha's name, men?' - Churchill's response when I asked him if he'll debate his AAP rival, a first timer called Venzy Viegas. Venzy has won. #Goa https://t.co/rhEYfLrfgx
— Sreenivasan Jain (@SreenivasanJain) March 10, 2022
जब बेनौलिम सीट के गुरुवार को विधानसभा चुनाव परिणाम आए तो वेइगस तुरंत ही लोगों मशहूर हो गए. आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उन्हें यह कहते हुए बधाई दी कि यह गोवा में "सच्चाई की राजनीति" की शुरुआत है. इस सीट से कांग्रेस के एंटोनियो फेलिसियानो डियास तीसरे स्थान पर रहे.
वेइगस ने NDTV को बताया कि वो मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरी कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं है. मेरे पिता एक मोटर मैकेनिक थे. मैं साधारण परिवार से हूं और ईश्वर से डरता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने मुझपर भरोसा दिखाया क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि 'आप' ही अब भारत के लोगों के लिए एकमात्र उम्मीद है.
वेइगस ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वो गोवा की आवाज़ बनेंगे. उन्होंने उन प्राइवेट मेंबर बिल्स के बारे में भी बात की जो वो विधानसभा में रखना चाहते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि आपकी पहली प्राथमिकता क्या है तो उन्होंने कहा, "मैं सभी गोवा के घरों तक अनिवार्य एंबुलेंस सेवा पहुंचाना चाहता हूं."
वेइगस ने कहा कि वो गोवा के साउंड एक्ट को भी "सुधारना" चाहते हैं, जिसके अंतर्गत संगीत को 10 बजे बंद करना होता है. उन्होंने कहा कि इससे बिजनेस पर बुरा असर पड़ता है.
वेइगस ने NDTV से कहा," मैं साउंड एक्ट में बदलाव चाहता हूं ताकि भ्रष्टाचार ना हो. संगीत 10 बजे बंद नहीं होना चाहिए क्योंकि उस समय बिजनेस शुरू होता है. तो इस तरह के उपाय होने चाहिए जिसमें लोगों को परेशानी ना हो लेकिन बिजनेस भी जारी रह सके."
चुनाव से पहले वेइगस ने एलेमो को बहस के लिए चुनौती दी थी. लेकिन एलेमो ने उसे बच्चा कहते हुए खारिज कर दिया था. NDTV से बात करते हुए जनवरी में उन्होंने कहा था," आप बच्चे का नाम क्यों ले रहे हो, केजरीवाल को बुलाओ. मैंने कभी उसका नाम भी नहीं लिया. उसके जैसे कई आते-जाते रहते हैं." एलेमो ने आप को भारतीय जनता पार्टी की "B-team" बताया था.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, AAP उम्मीदवार वेंज़ी वेइगस ने चर्चिल एलेमो को 1,271 वोटों से हराया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं