विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

दिल्ली के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के प्रवेश में बरती जा रही अनियमितताएं

दिल्ली के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के प्रवेश में बरती जा रही अनियमितताएं
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर से हाल ही में विद्यालयों के कराए गए निरीक्षण में यह पाया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में छात्रों को प्रवेश उचित सत्यापन के बिना ही दिए गए और कुछ मामलों में छात्रों को फर्जी आय प्रमाणपत्रों के आधार पर प्रवेश दे दिया गया।

निरीक्षण के बाद चेयरमैन, प्रधानाचार्यों और छात्रों के अभिभावकों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।

रोहिणी के एक विद्यालय का निरीक्षण एसडीएम के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा किया गया। शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया, 'निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि विद्यालय ने जाली (फर्जी) आय प्रमाणपत्र के आधार पर कमजोर वर्ग श्रेणी के नौ छात्रों को प्रवेश दिया था।'

इसमें कहा गया है, 'ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ मिलीभगत करके ऐसे कदाचार किया। आपको संबंधित विद्यालय के चेयरमैन और प्रधानाचार्य व संबंधित अभिभावकों के खिलाफ जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया जाता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, दिल्ली के स्कूल में एडमिशन का मामला, छात्रों का फर्जी प्रमाणमत्र के आधार पर प्रवेश, दिल्ली में स्कूल निरीक्षण, Delhi Government, School Admission In Delhi School, Irregularities In School Admission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com