विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2014

सरकार को थोड़ा वक्त दें, ब्लैक मनी जरूर वापस लाई जाएगी : अमित शाह

सरकार को थोड़ा वक्त दें, ब्लैक मनी जरूर वापस लाई जाएगी : अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार विदेशों से काला धन वापस लाने के लिए सही दिशा में काम कर रही है।

'एजेंडा आज तक-2014' में अमित शाह ने कहा, सरकार को कुछ समय दीजिए, हम काला धन वापस लाएंगे। हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि सरकार इस मामले में गतिरोध दूर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा, एसआईटी का गठन किया गया है और काले धन के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम काला धन लाने में सफल होंगे।

इसी कार्यक्रम में अमित शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे डूब रही है, क्योंकि हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। शाह ने कहा, 2014 के आम चुनाव में भारत के लोगों ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया। देश की 15 प्रशासनिक इकाइयों में कांग्रेस का नेतृत्व नहीं है और न ही संसद में विपक्ष का नेता कांग्रेस का है।

उन्होंने आगे कहा, जहां भी चुनाव हो रहे हैं, लोग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं और मोदी के विकास कार्य के कारण वर्ष 2019 तक कांग्रेस बुरी तरह हारती रहेगी। शाह ने कहा, वह दिन दूर नहीं है, जब हम कांग्रेस मुक्त देश का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कालाधन, ब्लैक मनी, कालेधन का मुद्दा, कालेधन की जांच, अमित शाह, भाजपा, नरेंद्र मोदी सरकार, Black Money, Black Money Issue, Black Money Probe, Amit Shah, BJP, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com