विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2013

इटावा : गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई युवती ने तोड़ा दम

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में सामूहिक बलात्कार पीड़ित लड़की की मौत हो गई है। 21 साल की इस लड़की को आरोपियों ने गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने की कोशिश की थी।

पीड़ित लड़की को सैफई मेडिकल कॉलेज में 90 फीसदी जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जो नाबालिग है।

पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि लड़की का पिछले कई सालों से फरहान नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था। दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना जाना भी था, लेकिन लड़की जब भी फरहान से शादी की बात करती थी तो वह टाल देता था।

10 जुलाई को फरहान ने लड़की को अपने घर पर बुलाया जहां कथित तौर पर पहले से मौजूद उसके कुछ साथियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और जब लड़की ने इसकी शिकायत करने की बात कही, तो आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटावा, इटावा गैंगरेप, लड़की को जिंदा जलाया, यूपी, गैंगरेप, Etawah, Rape Etawah, Victim Dies, Gangrape, Uttar Pradesh, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com