विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2011

छात्रा ने प्रिंसिपल की डांट के बाद किया आत्मदाह

कुंभकोणम: तमिलनाडु के कुंभकोणम जिले में प्रधानाचार्या की डांट और चोरी के आरोप के बाद एक 14 वर्षीय छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि नीलाथनाल्लूर के यूनियन मिडिल स्कूल में आठवीं की छात्रा सूर्या से शनिवार को प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी ने अपना बैग अपने दोपहिये पर रखने को कहा। जब सूर्या उसे रख रही थी, तो उससे 500 रुपये गिर गए। उसने उसे वापस डालना चाहा। प्रधानाध्यापक ने समझा वह चोरी कर रही है। इस पर उसने डांट लगाई। सूर्या ने इसके बाद केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या कर ली। उससे पहले लिखे नोट में उसने लिखा कि इस कदम के पीछे उसे बिलावजह डांट लगाया जाना है। विजयालक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छात्रा, खुदकुशी, तमिलनाडु