मुजफ्फरनगर:
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन लोगों ने एक घर में घुसकर 16-वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान - विपिन, मोनू और रवि के तौर पर हुई है।
तीनों को कांडला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वे दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे। मेडिकल रिपोर्ट में भी 20 मई को हुए सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हो गई है। आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तीनों को कांडला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वे दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे। मेडिकल रिपोर्ट में भी 20 मई को हुए सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हो गई है। आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं