विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

लड़की ने प्रेम संबंध ठुकराया तो छोटे भाई को मार डाला

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई एक वारदात में एक लड़की के संबंध बनाने से इनकार करने पर उसके आठ साल के भाई की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के हल्दी क्षेत्र के सोनवानी गांव में सुधीर कुमार (आठ) नामक लड़का एक तिलक समारोह में शिरकत करने गया था। वहां नूकुल देव यादव, राजा बाबू तथा राजकुमार नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान ईंट भट्ठे के पास ले गए और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि सुधीर का शव आज उस बंद पड़े ईंट भट्ठे से बरामद किया गया। इस मामले में आरोपी नूकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने कुबूल किया है कि उसने सुधीर की बहन से कहा था कि वह उससे प्रेम संबंध बनाए वरना वह उसके भाई को मार डालेगा।

सूत्रों के मुताबिक नूकुल ने स्वीकार किया है कि लड़की के इनकार करने पर उसने उसके भाई का कत्ल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलिया में हत्या, भाई की हत्या, प्रेम संबंध के चलते हत्या, Murder In Ballia, Brother Murder, Girl Denies Relationship