विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

मध्य प्रदेश में छात्रा ने विधायक के ऑफिस में रेप का ओराप लगाया

बालाघाट (मध्य प्रदेश): बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी दूर परसवाड़ा में एक पैरा-मेडिमकल छात्रा के साथ बीजेपी विधायक रामकिशोर कावरे के सूने कार्यालय में ले जाकर बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि छात्रा द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर एक शख्स के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा ने जबलपुर से पैरा-मेडिकल का कोर्स किया था, तथा प्रैक्टिकल के लिए वह परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई हुई थी। वह 1 नवंबर से यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी। इस दौरान उसका परिचय स्वास्थ्य केंद्र में प्रयोगशाला सहायक के तौर पर काम कर रहे शिरीष अवधिया से हुई।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि शिरीष 17 नवंबर को उसे नौकरी के संबंध में जानकारी देने के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित कार्यालय में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शिरीष की धमकी से वह काफी डर गई थी, लेकिन जब शिरीष मोबाइल पर धमकी देकर उससे शरीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब डालने लगा, तो उसने घटना के बारे में अपने भाई को बताया और थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिरीष परसवाड़ा बीजेपी मंडल के अध्यक्ष अशोक अवधिया का भतीजा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेप, मध्य प्रदेश में रेप, छात्रा से बलात्कार, Girl Raped, Madhya Pradesh Rape