विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पाइप से लटकी मिली युवती की लाश, जांच जारी

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पाइप से लटकी मिली युवती की लाश, जांच जारी
कश्मीरी गेट पर कथित तौर पर लड़की ने की खुदकुशी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर सुबह साढ़े आठ बजे मिली. कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर सफाई विभाग के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को प्लेटफार्म नंबर 2 के आखिरी छोर पर पानी की आपूर्ति करने वाली एक पाइप के पास एक महिला के फांसी लगाये जाने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि 28 वर्ष की उम्र के आसपास की अज्ञात महिला ने अपने ‘दुपट्टे’ से कथित तौर पर फांसी लगाई थी.

मेट्रो और सीआईएसएफ के अधिकारी सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने कब और कैसे आत्महत्या की. उन्होंने बताया कि पुलिस मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मेट्रो, पाइप से झूलती मिली लड़की, Delhi, Metro, Girl Suicide On Metro Station, लड़की ने की आत्महत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com