विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

सार्वजनिक शौचालय में हमले की शिकार बच्ची की हालत स्थिर

नई दिल्ली: डॉक्टरों ने कहा कि एक सार्वजनिक शौचालय में हमले की शिकार छह वर्षीय लड़की की हालत स्थिर है लेकिन वह अब भी आईसीयू में है।

डॉक्टरों ने कहा कि वे चिकित्सा जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्या उसके यौन उत्पीड़न हुआ था या नहीं।

लड़की पर दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय में हमला हुआ था और पुलिस चिकित्सा जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘लड़की की हालत स्थिर है और वह अब भी आईसीयू में है। उसका ऑपरेशन किया गया है लेकिन उसकी हालत में सुधार है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सार्वजनिक शौचालय, Public Toilet, हमले की शिकार बच्ची, Girl