गुलाम नबी आजाद ने RSS की तुलना ISIS से की, बीजेपी और संघ की तीखी प्रतिक्रिया

गुलाम नबी आजाद ने RSS की तुलना ISIS से की, बीजेपी और संघ की तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की उस टिप्पणी ने शनिवार को विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने देश को कथित तौर पर बांटने को लेकर आईएसआईएस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक ही कतार में खड़ा करने का प्रयास किया। इस पर आरएसएस और बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित 'राष्ट्रीय एकता सम्मेलन' में कहा, 'हम मुसलमानों के बीच भी ऐसे लोगों को देखते हैं कि जो मुस्लिम देशों की तबाही की वजह बन गए हैं...इनके पीछे कुछ ताकतें हैं। लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि मुसलमान इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं, वे क्यों फंसते जा रहे हैं?' आजाद ने कहा, 'इसलिए, हम आईएसआईएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं, जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं। अगर इस्लाम में ऐसे लोग हों, जो गलत चीजें करते हैं, तो वे आरएसएस से किसी तरह कम नहीं हैं।'

आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग अपने इतिहास के सिवाय दूसरों का इतिहास नहीं पढ़ते, वो ऐसे ही बोलते हैं जो आजकल दिख रहा है। देश में लड़ाई हिंदू और मुसलमान के बीच नहीं, बल्कि नजरिए की लड़ाई है। हम लोगों को सभी तरह की सांप्रदायिकता का मुकाबला मिलकर करना है।'

उनके बयान पर आरएसएस नेता जे नंद कुमार ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, 'आजाद की ओर से आईएसआईएस की आरएसएस से तुलना करना कांग्रेस के बौद्धिक दिवालियेपन और आईएसआईएस जैसी कट्टरपंथी एवं निर्मम ताकतों से निपटने की उसकी अनिच्छा को दर्शाता है।' उन्होंने कहा कि आरएसएस की सर्वोच्च नीति निर्धारण निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस मामले पर कानूनी कार्रवाई को लेकर चर्चा करेगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने आजाद के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा, 'आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने (गुलाम नबी आजाद ने) ऐसा कहा है। यह उनके मानसिक दिवालियेपन को दिखाता है। उनको माफी मांगनी चाहिए या फिर सोनिया गांधी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)