यह ख़बर 21 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गाजियाबाद : बेकाबू ट्रक ने सात पुलिसवालों को कुचला, तीन की मौत

खास बातें

  • गाजियाबाद के मसूरी इलाके के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने सात पुलिसवालों को कुचल दिया, जिसमें से तीन की मौत हो गई।
गाजियाबाद:

गाजियाबाद के मसूरी इलाके के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने सात पुलिसवालों को कुचल दिया, जिसमें से तीन की मौत हो गई। गुरुवार रात नेशनल हाइवे-24 पर एक बनी एक पुलिस चौकी में यह ट्रक जा घुसा, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

इस हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह, कांस्टेबल तंजुम सिंह और पीएसी के हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।

घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल पुलिसवालों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को इसी जगह एक गुट और पुलिस में झड़प के चलते छह लोगों की मौत हो गई थी, तभी से ये पुलिसकर्मी यहां शांति व्यवस्था बनाए हुए थे।